अबु बकर अल बग़दादी को आईएसआईएस ऑपरेटिव ने ही मरवा दिया। यानी घर का भेदी लंका ढाए। बग़दादी को मारने का भले ही ऑपरेशन अमेरिकी सुरक्षा बलों ने चलाया हो, लेकिन इसमें सबसे बड़ा काम किया बग़दादी की ख़ुफ़िया ठिकाने की जानकारी देने वाले ने। यह जानकारी देने वाला कोई और नहीं, बल्कि वह आईएसआईएस में ही बड़े ओहदे पर था। वह बग़दादी के सीरिया में कहीं आने-जाने और उसके ठहरने के सुरक्षित ठिकानों में मदद करता था। यह जानकारी मध्य-पूर्व में तैनात उन अमेरिकी अधिकारियों ने दी है जो इस ऑपरेशन से जुड़े रहे हैं। तो सवाल उठता है कि सूचना देने वाले ने अपने ही नेता बग़दादी को अमेरिका के लिए शिकार क्यों बना दिया?
बग़दादी को मरवाया उसके ही क़रीबी ने, अब मिलेगा 1.77 अरब का ईनाम!
- दुनिया
- |
- |
- 30 Oct, 2019
अबु बकर अल बग़दादी को आईएसआईएस ऑपरेटिव ने ही मरवा दिया। यानी घर का लंका भेदी ढाए। सूचना देने वाले ने अपने ही नेता बग़दादी को अमेरिका के लिए शिकार क्यों बना दिया?
