इजराइल रक्षा बलों ने कहा कि रविवार को हमास ने मध्य इजराइल पर राफा क्षेत्र से कई मिसाइलें दागीं। आईडीएफ ने अनुमान लगाया कि क्षेत्र में इजराइली सैन्य गतिविधियों के जवाब में यह लॉन्च किया गया। रोश हानिकरा के पास बेटज़ेट और लेहमैन और माउंट हर्मन के पास स्निर में रॉकेट सायरन सुनाई दिए हैं।
हमास का इजराइल पर फिर हमला, आईडीएफ ने पुष्टि की
- दुनिया
- |
- |
- 26 May, 2024
इजराइल-हमास युद्ध को रविवार 26 मई को 233 दिन हो गए। हमास ने राफा इलाके से कई मिसाइल तेल अवीव की ओर दागे। इजराइल ने इसकी पुष्टि की है लेकिन मामूली नुकसान की बात कही है।
