ग़ज़ा में आख़िरकार रविवार को युद्धविराम लागू हो गया। हमास द्वारा रिहा किए जाने वाले पहले तीन इसराइली बंधकों के नाम जारी करते ही 15 महीने से चल रहा युद्ध रुक गया। इस युद्ध ने मध्य पूर्व में तबाही ला दी है और राजनीतिक उथल-पुथल ला दिया है।