नवाज शरीफ़ को भले ही जेल में चक्की नहीं पीसनी पड़ेगी लेकिन उन्हें जेल में अपनी बैरक में झाड़ू-पोछे से लेकर सारे काम ख़ुद ही करने होंगे। शरीफ़ ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि देश का पीएम रहने के बाद उन्हें इतने ख़राब दिन देखने होंगे।