डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ले ली। शपथ लेने के बाद उन्होंने अपने पहले संबोधन में कहा कि 'अब अमेरिका का स्वर्ण युग आ गया है'। उन्होंने कहा कि वह अमेरिका को फिर से महान बनाएँगे। उन्होंने कहा कि अमेरिका के अब बुरे दिन गए।
राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप बोले- 'US का स्वर्ण युग शुरू'
- दुनिया
- |
- |
- 20 Jan, 2025
अमेरिका के नये राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह पर दुनिया भर की नज़रें क्यों टिकी हैं? जानिए, शपथ के बाद अपने पहले भाषण में क्या-क्या कहा।

शपथ ग्रहण समारोह में सेलिब्रिटी, प्रभावशाली अरबपतियों और वैश्विक नेता शामिल हुए। इससे पहले ट्रंप 2017 में 45वें राष्ट्रपति बने थे। अमेरिकी इतिहास में डोनाल्ड ट्रंप दूसरे ऐसे राष्ट्रपति बने हैं जिन्होंने एक कार्यकाल के अंतराल के बाद दूसरी बार शपथ ली। पहले ऐसे राष्ट्रपति ग्रोवर क्लीवलैंड थे, जो अमेरिका के 22वें (1885–1889) और 24वें (1893–1897) राष्ट्रपति थे। डोनाल्ड ट्रंप ने संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में अपने दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ ली है। उन्होंने दो महाभियोग ट्रायलों, एक केस में सजा, दो हत्या के प्रयासों और अपने 2020 के चुनाव में हार को पलटने के प्रयास के लिए अभियोग को झेलते हुए इस चुनाव में जीत दर्ज की। अब उनकी ताजपोशी हुई।