महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने लाडकी बहिन योजना को लेकर चेतावनी जारी की है। सोमवार को जालना में अपनी पार्टी एनसीपी के दफ्तर का उद्घाटन करते हुए अजित पवार ने कहा कि 2.5 लाख रुपये और उससे अधिक की वार्षिक आय वाली लाडकी बहिन लाभार्थी इस योजना से बाहर आ जाएं। अजित पवार ने दावा किया कि राज्य सरकार ने अपने चुनावी वादे को पूरा करते हुए लाडकी बहिन योजना के लिए विभाग को 3,700 करोड़ रुपये आवंटित किए है। अयोग्य लाभार्थी खुद से इस योजना का फायदा लेना छोड़ दें।