अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप को पद से हटाने के लिए महाभियोग प्रस्ताव पेश किया जा चुका है, पर उनके समर्थक कुछ भी सुनने को तैयार नहीं हैं। इसकी पूरी आशंका है कि वे नए राष्ट्रपति जो बाइडन के शपथ ग्रहण समारोह के पहले ही बड़े पैमाने पर हिंसा करें।
अमेरिका में फिर हिंसा की तैयारी में हैं डोनल्ड ट्रंप के समर्थक
- दुनिया
- |
- 13 Jan, 2021
अमेरिकी जाँच एजेन्सी फ़ेडरल ब्यूरो ऑफ़ इनवेस्टीगेशन (एफ़बीआई) ने कहा है कि मौजूदा राष्ट्रपति के समर्थक वाशिंगटन स्थित कैपिटल हिल के अलावा सभी 50 राज्यों के विधायिका परसर में हिंसा और तोड़फोड़ कर सकते हैं।

अमेरिकी जाँच एजेन्सी फ़ेडरल ब्यूरो ऑफ़ इनवेस्टीगेशन (एफ़बीआई) ने कहा है कि मौजूदा राष्ट्रपति के समर्थक वाशिंगटन स्थित कैपिटल हिल के अलावा सभी 50 राज्यों के विधायिका परसर में हिंसा और तोड़फोड़ कर सकते हैं।
अलर्ट जारी
अमेरिकी टेलीविज़न 'सीएनएन' के हवाले से आयी खबर के बाद केंद्रीय प्रशासन, राज्य प्रशासनों और स्थानीय प्रशासनों को अलर्ट जारी करते हुये चेतावनी दी जा चुकी है कि वे बड़े पैमाने पर होने वाली हिंसा से निपटने की तैयारियाँ कर लें।