डोनाल्ड ट्रंप पहले ऐसे राष्ट्रपति होंगे जो व्हाइट हाउस में अपराधी होंगे। एडल्ट स्टार को भुगतान में हेराफेरी के मामले में एक अमेरिकी अदालत ने उनकी सजा को बरकरार रखा है। उन्हें एक पोर्न स्टार को बेहिसाब भुगतान को छिपाने के लिए 'बिना शर्त रिहाई' वाली सजा सुनाई गई है। यानी उन्हें सजा तो सुनाई गई लेकिन बिना शर्त ही रिहाई दे दी गई और उन्हें न तो जेल हुई और न ही उनपर जुर्माना लगाया गया।