डोनाल्ड ट्रंप पहले ऐसे राष्ट्रपति होंगे जो व्हाइट हाउस में अपराधी होंगे। एडल्ट स्टार को भुगतान में हेराफेरी के मामले में एक अमेरिकी अदालत ने उनकी सजा को बरकरार रखा है। उन्हें एक पोर्न स्टार को बेहिसाब भुगतान को छिपाने के लिए 'बिना शर्त रिहाई' वाली सजा सुनाई गई है। यानी उन्हें सजा तो सुनाई गई लेकिन बिना शर्त ही रिहाई दे दी गई और उन्हें न तो जेल हुई और न ही उनपर जुर्माना लगाया गया।
एडल्ट स्टार भुगतान केस में ट्रंप अपराधी, पर न जेल हुई न ही जुर्माना लगा
- दुनिया
- |
- |
- 10 Jan, 2025
डोनाल्ड ट्रंप को ये कैसी सजा मिली? अपराधी तो ठहराए गए, लेकिन बिना शर्त रिहाई का आदेश भी दे दिया गया। उनको न तो जेल जाना पड़ा न जुर्माना भरना पड़ा? जानिए, ऐसे फ़ैसले की वजह क्या।

इसका मतलब है कि राष्ट्रपति-इलेक्ट को उनके आरोपों में दोषी पाया गया है, लेकिन उन्हें किसी भी जेल की सजा या दंड का सामना नहीं करना पड़ेगा क्योंकि उन्हें संयुक्त राज्य अमेरिका का राष्ट्रपति चुना गया है। ट्रंप 20 जनवरी को देश के सर्वोच्च पद की शपथ लेंगे। राष्ट्रपति एक ऐसा पद है जिसे पद पर रहते हुए और उसके बाद भी कानून से ऊपर होने की छूट दी गई है।