अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को एक बड़ा फैसला लेते हुए सभी आयातित ऑटोमोबाइल पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा की। यह नया टैरिफ 2 अप्रैल से लागू होगा और इसके जरिए अमेरिकी सरकार को हर साल करीब 100 अरब डॉलर का राजस्व प्राप्त होने की उम्मीद है। इस कदम को घरेलू इन्वेस्टमेंट को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में देखा जा रहा है, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि इससे ऑटोमोबाइल की कीमतें बढ़ सकती हैं और ग्लोबल सप्लाई चेन पर दबाव पड़ सकता है।