loader

ट्रंप ने कमला हैरिस पर रैली में एआई से भारी भीड़ दिखाने का झूठा आरोप लगाया

डोनल्ड ट्रंप ने अपनी प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस पर रैली में भारी भीड़ दिखाने के लिए एआई का इस्तेमाल करने का झूठा आरोप लगाया है। रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ट्रंप ने ये आरोप मिशिगन के डेट्रॉयट के निकट बुधवार को आयोजित कमला हैरिस की चुनावी रैली को लेकर लगाया। रैली की तस्वीर को लेकर उन्होंने कहा कि सबकुछ नकली है। लेकिन बाद में कमला हैरिस की ओर से कहा गया कि यह मिशिगन में हैरिस-वाल्ज़ के लिए 15,000 लोगों की भीड़ की वास्तविक तस्वीर है।

वैसे, ट्रंप अक्सर झूठ को लेकर सुर्खियों में रहे हैं। उनपर लगातार अलग-अलग मामलों में झूठ और प्रोपगेंडा फैलाने के आरोप लगते रहे हैं। जून, 2017 में ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ ने ट्रंप के झूठ और ग़लत तथ्यों की एक सूची छापी थी। अख़बार ने लिखा था कि अमेरिका के इतिहास में ऐसा कोई भी राष्ट्रपति नहीं पैदा हुआ है जिसने झूठ बोलने में इतना वक़्त गँवाया हो। अमेरिका के तमाम मीडिया हाउसों ने राष्ट्रपति बनने के बाद से ट्रंप के दस हज़ार से ज़्यादा झूठों का संकलन किया है।

ताज़ा ख़बरें

वैसे, ट्रंप की इमेज एक ऐसे नेता के रूप में है जो बदज़ुबानी के लिए जाना जाता है। कहा जाता है कि वह अहंकारी हैं और बड़बोले भी। झूठ बोलने का तो जैसे उन्होंने रिकॉर्ड ही बना लिया है। ट्रंप अपने कई झूठों को लेकर चर्चित रहे हैं। 

डोनल्ड ट्रंप वो सख्स हैं जिन्होंने राष्ट्रपति रहने के दौरान दो बार महाभियोगों का सामना किया। उनपर कैपिटल हिल बिल्डिंग में हिंसा के लिए आरोप लगाए गए। पिछले साल यूएस कैपिटल पर भीड़ के हमले की जांच कर रहे एक कांग्रेस पैनल ने कहा था कि तब चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए ट्रंप ने सत्ता में बनने रहने के लिए तख्तापलट की कोशिश की थी। इसने यह भी कहा था कि तब ट्रंप ने अपने कथित भड़काऊ बयान से अपने समर्थकों की भीड़ को इकट्ठा किया और 'हमले के लिए भड़काया'। 

पिछला चुनाव जो बाइडन से हारने के बाद अब फिर से ट्रंप रिपब्लिकन उम्मीदवार हैं और उनका मुक़ाबला कमला हैरिस से है। कमला हैरिस की रैली को लेकर ट्रंप के दावे की आलोचना की जा रही है।
दुनिया से और ख़बरें

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर पोस्ट किया था, "क्या किसी ने देखा कि कमला ने एयरपोर्ट पर धोखा दिया? विमान में कोई नहीं था, और उसने विमान में 'AI' किया, और तथाकथित समर्थकों की एक बड़ी 'भीड़' दिखाई, लेकिन ऐसा नहीं था! जब हवाई अड्डे पर एक रखरखाव कर्मी ने नकली भीड़ की तस्वीर को नोटिस किया, लेकिन वहाँ कोई नहीं था। ...वह एक धोखेबाज है।"

उन्होंने कहा, "उनके लिए इंतज़ार करने वाला कोई नहीं था, और 'भीड़' 10,000 लोगों की लग रही थी! उनके भाषणों में नकली 'भीड़' के साथ भी यही हो रहा है। डेमोक्रेट्स इसी तरह से चुनाव जीतते हैं, धोखा देकर।" इसी तरह की एक और पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने कहा, "देखिए, हमने उन्हें नकली 'भीड़' के साथ पकड़ा। वहाँ कोई नहीं था!" बाद में ट्रम्प ने फिर पोस्ट किया, 'कमला के बारे में सब कुछ नकली है!'

ख़ास ख़बरें

कमला हैरिस और टिम वाल्ज़ अभियान ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर रैली की तस्वीर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, "यह मिशिगन में हैरिस-वाल्ज़ के लिए 15,000 लोगों की भीड़ की वास्तविक तस्वीर है। ....ट्रंप ने एक हफ़्ते से ज़्यादा समय से किसी स्विंग स्टेट में प्रचार नहीं किया है... कम ऊर्जा?" एक्स पर एक अन्य पोस्ट में हैरिस-वाल्ज़ अभियान ने एक वीडियो साझा किया, जिसमें रैली में पूरी भीड़ दिखाई दे रही है। साथ में दिए गए संदेश में मज़ाकिया अंदाज़ में कहा गया, "चेतावनी: इस वीडियो की सामग्री डोनल्ड ट्रंप को परेशान कर सकती है।"

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

दुनिया से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें