अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। ट्रंप ने ख़ुद ही ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। अमेरिका में कोरोना का कहर चरम पर है और ऐसे ही वक्त में वहां राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव प्रचार भी हो रहा है।
ट्रंप ने कहा है कि वह और उनकी पत्नी जल्द ही क्वारेंटीन प्रोसेस को शुरू करेंगे। डॉक्टर ने कहा है कि दोनों को व्हाइट हाउस के अंदर ही क्वारेंटीन किया जाएगा। मेलानिया ने ट्वीट कर कहा है कि कई अमेरिकियों की तरह वह और डोनल्ड ट्रंप भी ख़ुद को घर पर ही क्वारेंटीन कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि दोनों बेहतर महसूस कर रहे हैं और उन्होंने आने वाले दिनों के सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है।
As too many Americans have done this year, @potus & I are quarantining at home after testing positive for COVID-19. We are feeling good & I have postponed all upcoming engagements. Please be sure you are staying safe & we will all get through this together.
— Melania Trump (@FLOTUS) October 2, 2020
ट्रंप के रवैये की आलोचना
कोरोना से निपटने को लेकर ट्रंप ने जिस तरह का रवैया दिखाया, उससे वे आलोचकों के निशाने पर रहे। लंबे समय तक वह मास्क पहनने से इनकार करते रहे। जब इसे लेकर काफी चर्चा शुरू हुई, तब जाकर उन्होंने मास्क पहना।
अपनी राय बतायें