राष्ट्रपति बनते ही डोनाल्ड ट्रंप ने जन्मजात नागरिकता ख़त्म करने के लिए जो कार्यकारी आदेश निकाला उस पर मुक़दमा दर्ज किया गया है। अमेरिकन सिविल लिबर्टीज यूनियन ने यह मुक़दमा दायर किया है। उस कार्यकारी आदेश में अमेरिका में पैदा हुए उन बच्चों के लिए जन्मजात नागरिकता ख़त्म करने की बात की गई है, जिनके माता-पिता वैध रूप से अमेरिका में नहीं हैं। ट्रंप के इस आदेश के लागू होने से अमेरिका में रह रहे बड़ी संख्या में भारतीय भी प्रभावित होंगे।