क्या एलन मस्क को डोनाल्ड ट्रंप की टीम से अगले कुछ ही दिनों में निकाल बाहर फेंका जाएगा? क्या उनको एच1बी वीजा पर बयान के लिए भारी क़ीमत चुकानी होगी? क्या ट्रंप की टीम के लिए एलन मस्क का इस्तेमाल बस चुनाव जीतने भर के लिए था? कम से कम ट्रंप के क़रीबी सलाहकार स्टीव बैनन ने तो एलन मस्क को बाहर करने की बात कही ही है। 20 जनवरी को नव नियुक्त राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प शपथ लेने वाले हैं।