क्या एलन मस्क को डोनाल्ड ट्रंप की टीम से अगले कुछ ही दिनों में निकाल बाहर फेंका जाएगा? क्या उनको एच1बी वीजा पर बयान के लिए भारी क़ीमत चुकानी होगी? क्या ट्रंप की टीम के लिए एलन मस्क का इस्तेमाल बस चुनाव जीतने भर के लिए था? कम से कम ट्रंप के क़रीबी सलाहकार स्टीव बैनन ने तो एलन मस्क को बाहर करने की बात कही ही है। 20 जनवरी को नव नियुक्त राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प शपथ लेने वाले हैं।
क्या ट्रंप की शपथ से पहले उनकी टीम से मस्क को निकाल दिया जाएगा?
- दुनिया
- |
- |
- 14 Jan, 2025
डोनाल्ड ट्रंप के क़रीबी सलाहकार स्टीव बैनन ने एलन मस्क को बाहर करने की चेतावनी क्यों दी है? जानिए, आख़िर एलन मस्क से नाराज़ क्यों हैं ट्रंप के समर्थक ही।

स्टीव बैनन ने एलन मस्क की तीखी आलोचना की है और उन्हें 'वास्तव में एक दुष्ट व्यक्ति' क़रार दिया है। इतालवी समाचार पत्र कोरिएरे डेला सेरा के साथ एक साक्षात्कार में बैनन ने कहा, 'मैं एलन मस्क को उनके उद्घाटन के समय तक बाहर निकाल दूंगा।'