आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) की दो कंपनियों अमेरिका की चैट जीपीटी (ओपनएआई) और चीन की डीपसीक को लेकर भारत सहित तमाम देशों में लोगों को सतर्क किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि इसका इस्तेमाल न करें। भारत में वित्त मंत्रालय ने अपने कर्मचारियों को सरकारी दस्तावेजों और डेटा की गोपनीयता का हवाला देते हुए चैटजीपीटी और डीपसीक सहित सभी एआई टूल का इस्तेमाल करने से बचने के लिए कहा है। अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और इटली जैसे देशों ने डेटा सुरक्षा जोखिमों का हवाला देते हुए डीपसीक के इस्तेमाल पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाए हैं। भारत का घटनाक्रम तो काफी दिलचस्प है। चैटजीपीटी की मालिक ओपनएआई प्रमुख सैम ऑल्टमैन बुधवार को भारत पहुंचे हैं और उसी दौरान वित्त मंत्रालय ने यह निर्देश जारी कर दिया। ऑल्टमैन भारत के आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव और पीएम मोदी से भी मिलने वाले हैं।
डीपसीक/चैटGpt बैनः यूएस, ऑस्ट्रेलिया, भारत में भी निर्देश जारी
- दुनिया
- |
- |
- 5 Feb, 2025
भारत के वित्त मंत्रालय ने अपने कर्मचारियों से चैटजीपीटी और डीपसीक से सावधान किया है। कहा है कि इस्तेमाल न करें। यूएस में टेक्सास राज्य, ऑस्ट्रेलिया, इटली, ताइवान ने चीन के एआई मॉडल डीपसीक पर प्रतिबंध लगा दिया है।
