श्रीलंका के राष्ट्रपति पद से गोटाबाया राजपक्षे के इस्तीफे की औपचारिक घोषणा के बाद श्रीलंकाई सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को उनके दो भाइयों पूर्व प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे और पूर्व वित्त मंत्री बासिल राजपक्षे के देश छोड़ने पर रोक लगा दी। गोटाबाया राजपक्षे पहले ही मालदीव और उसके बाद सिंगापुर के लिए देश छोड़ चुके हैं। बासिल भी देश छोड़ चुके हैं।