केंद्रीय मंत्री नारायण राणे और उनके बेटे विधायक नितेश राणे की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान के माता पिता की शिकायत पर महाराष्ट्र महिला आयोग ने इन दोनों के खिलाफ़ मामला दर्ज कराया है।

महाराष्ट्र महिला आयोग की अध्यक्ष रूपाली चाकणकर ने मुंबई के मालवणी पुलिस स्टेशन को नारायण राणे और उनके बेटे नितेश राणे के खिलाफ दिशा सालियन की मौत के बारे में गलत जानकारी देने के एवज में मामला दर्ज करने का आदेश दिया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की तफ्तीश शुरू कर दी है।