ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में अब तक आगे आगे दिख रहे भारतीय मूल के ऋषि सुनाक की आगे की राह क्या अब बेहद मुश्किल होने वाली है? यह सवाल इसलिए कि कंजरवेटिव पार्टी में पहले और दूसरे राउंड की वोटिंग के बाद आगे रहे ऋषि सुनाक के लिए लगता है कि बोरिस जॉनसन सबसे बड़ी अड़चन बनने वाले हैं। एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि कार्यवाहक प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कथित तौर पर अपने सहयोगियों से 'ऋषि सुनाक को छोड़कर किसी को भी' समर्थन देने के लिए कहा है।