अकलियतों के हक़-हूकूक कुचलने के लिए दुनिया भर में बदनाम मुमालिक पाकिस्तान में हिंदू बिरादरी पर हो रहे अत्याचार थम नहीं रहे हैं। कुछ दिन पहले ही कराची के ल्यारी इलाक़े में हिंदू बिरादरी के एक मंदिर को ईश निंदा का आरोप लगाते हुए तोड़ दिया गया था। बीते 20 दिनों में सिंध सूबे में ये तीसरी घटना थी, जब मंदिरों को निशाना बनाया गया। इससे पहले ऐसी घटनाएं बदीन और नागरपारकर में हुई थीं।
पाकिस्तान: 20 दिनों में तीन मंदिरों पर हुए हमले, इमरान ख़ामोश
- दुनिया
- |
- |
- 7 Nov, 2020
कुछ दिन पहले ही कराची के ल्यारी इलाक़े में हिंदू बिरादरी के एक मंदिर को ईश निंदा का आरोप लगाते हुए तोड़ दिया गया था। बीते 20 दिनों में सिंध सूबे में ये तीसरी घटना थी, जब मंदिरों को निशाना बनाया गया।

3 नवंबर को हुई एक और घटना में सिंध के शाहदादपुर में हिंदुओं की मेघवाल बिरादरी के एक शख़्स पर आरोप लगाया गया कि उसने क़ुरान शरीफ़ को फाड़ने का गुनाह किया है। इसके बाद उसके साथ मारपीट की गई। इसका वीडियो वायरल हुआ था।