loader

अमेरिका के बाद अब एलन मस्क की नज़र ब्रिटेन समेत दुनिया की राजनीति पर

दुनिया भर के बाज़ार पर नज़र रखने वाले एलन मस्क की नज़र क्या अब दुनिया भर की राजनीति पर है? वह डोनाल्ड ट्रंप की सत्ता में भागीदार बन गए हैं। कहा जा रहा है कि ट्रंप को सत्ता में लाने में मस्क की बड़ी भूमिका रही है। तो क्या अब वह दुनिया के दूसरे देशों में भी वही भूमिका निभाने की तैयारी में हैं? ठीक वैसी ही जैसी दुनिया के बाज़ार पर एलन मस्क की धौंस है! वह दुनिया के सबसे अमीर शख्स हैं और उनकी संपत्ति दूसरे सबसे अमीर शख्स जेफ बेजोस से क़रीब-क़रीब दोगुनी होने को है।

बाज़ार की दुनिया में मस्क जितने ताक़तवर हैं और लगातार बनते जा रहे हैं, लगता है कि वह अब राजनीति की दुनिया में अपना क़द बढ़ाना चाह रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अब चर्चा चलने लगी है कि क्या मस्क की कोई बड़ी योजना है। अमेरिका के बाद उन्होंने अब ब्रिटेन की ओर रुख किया है। उनकी यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ बातचीत होती ही रही है। अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली के साथ भी उनकी बातचीत हो रही है। मस्क जेवियर माइली के बड़े प्रशंसक हैं। मस्क भारत में ईवीएम को लेकर कई बार बयान दे चुके हैं। उन्होंने इसी साल प्यूर्टो रिको में ईवीएम से चुनाव पर टिप्पणी कर बवाल मचा दिया था। लेकिन मस्क फ़िलहाल ब्रिटेन के एक नेता के साथ बातचीत को लेकर चर्चा में हैं। जब ब्रिटेन के नेता निगेल फरेज ने ट्वीट किया कि 'ब्रिटेन को सुधार की ज़रूरत है' तो मस्क ने जवाब दिया, 'बिल्कुल'।

एलन मस्क ने आव्रजन विरोधी कट्टरपंथी निगेल फरेज के साथ लंबी-चौड़ी बातचीत की है। दोनों के बीच चर्चा मुख्य रूप से मस्क द्वारा फरेज की कट्टर दक्षिणपंथी पार्टी 'रिफॉर्म यूके' को फंड देने पर केंद्रित रही। किसी पार्टी को उद्योग घराने से फंड देने का मतलब क्या होता है, यह दुनिया भर में सरकारों की नीतियों से साफ़ पता चलता रहा है। हाल ही में एलन मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप के अभियान को पूरा समर्थन दिया, उनके लिए पूरा प्रचार किया, अपने पैसे से अभियान चलाए और विवादित लॉटरी चलाई। नतीजा सबके सामने है। अब ट्रंप चुनाव जीत चुके हैं और मस्क को सरकार में अहम ओहदा दिया गया है। अब सरकार की नीतियों पर मस्क का कितना असर होगा, वह तो आने वाले दिनों में पता चलेगा। 

मस्क ने ट्रंप के चुनाव प्रचार के दौरान जिस तरह की लॉटरी की शुरुआत अमेरिका में की थी, कुछ उसी तरह के अभियान के बारे में चर्चा ब्रिटेन में शुरू करने के लिए भी वह कर रहे हैं। एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार एलन मस्क ने इस सप्ताह की शुरुआत में ब्रिटेन के नेता निगेल फरेज को एक बैठक के लिए आमंत्रित किया।

ताज़ा ख़बरें

ब्रिटिश दैनिक द टेलीग्राफ में फरेज ने पुष्टि की कि फंड देने के मुद्दे पर चर्चा की गई। हालांकि उस बैठक के अंत तक दोनों इस बात पर सहमत नहीं हो सके कि किस राशि पर विचार किया जा रहा है। 

बैठक के बारे में बात करते हुए फरेज ने यूके की दोनों मुख्य राजनीतिक पार्टियों- लेबर पार्टी और कंजर्वेटिव पार्टी- के लिए एलन मस्क के तिरस्कार का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि मस्क ने 'लेबर और कंजर्वेटिव पार्टियों को एक पार्टी के रूप में क़रार दिया, और हमें (रिफॉर्म पार्टी) इस बात में कोई संदेह नहीं छोड़ा कि वह हमारे साथ ही हैं।' 

अपने लेख में फरेज ने यह भी उल्लेख किया कि उनका उद्देश्य लोगों को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने के लिए एलन मस्क के नकद प्रोत्साहन से सीखना है। इसे अमेरिकी चुनावों में लॉटरी योजना के रूप में प्रचारित किया गया था।

यही रणनीति अमेरिकी चुनावों के दौरान डोनाल्ड ट्रम्प की रिपब्लिकन पार्टी के लिए काम आई थी। फरेज ने कहा कि "मैं इस बारे में बहुत सारे नोट्स लेकर घर आया हूँ कि कैसे उन्होंने मतदान, मतदाता पंजीकरण और बहुत कुछ बढ़ाया, और यह सब मैं अपनी पार्टी के लिए लागू करना चाहता हूँ।'

बीबीसी से बात करते हुए फरेज ने कहा, 'वह हमारी मदद करना चाहते हैं, वह हमें पैसे देने के विचार के खिलाफ नहीं हैं, बशर्ते हम इसे यूके की कंपनियों के माध्यम से कानूनी रूप से कर सकें।'

billionaire elon musk plans for geopolitics after becoming richest person on earth - Satya Hindi

ज़ेलेंस्की से बातचीत

पिछले महीने एलन मस्क फ्लोरिडा के पाम बीच में नव नियुक्त राष्ट्रपति ट्रंप के निवास में डोनाल्ड ट्रम्प के साथ थे, जब डोनाल्ड ट्रम्प और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने फ़ोन पर बात की थी। इसके बाद एलन मस्क ने राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की को आश्वस्त किया कि वे अपने स्टारलिंक उपग्रह के माध्यम से यूक्रेन की मदद करना जारी रखेंगे। 2022 में रूसी आक्रमण के बाद से एलन मस्क की स्टारलिंक उपग्रह प्रणाली ने यूक्रेन की मदद की है। 

अर्जेंटीना के जेवियर माइली के साथ दोस्ती

अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली कथित तौर पर उन कुछ विश्व नेताओं में से एक थे जिन्हें 20 जनवरी, 2025 को डोनाल्ड ट्रम्प के शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया गया। एलन मस्क राष्ट्रपति माइली के बहुत प्रबल समर्थक रहे हैं। एलन मस्क ने राष्ट्रपति माइली से तब मुलाकात की थी, जब उनकी चुनावी जीत की खबर की पुष्टि हुई थी। बता दें कि अर्जेंटीना में लिथियम के बड़े भंडार हैं, जो एलन मस्क की ईवी कंपनी टेस्ला के लिए अहम है।

दुनिया से और ख़बरें

सीएनएन की एक रिपोर्ट के अनुसार, एलन मस्क कम से कम एक दर्जन अन्य विश्व नेताओं के साथ बातचीत कर रहे हैं। बातचीत व्यापार से जुड़ी भी है, लेकिन इसके सहारे वह राजनीतिक बातचीत भी कर रहे हैं। इसके अलावा मस्क दूसरे देशों की राजनीति को लेकर जब तब बयान देकर बहस छेड़ते रहे हैं। भारत और प्यूर्टो रिको में ईवीएम से चुनाव को लेकर बयान देकर मस्क ने अच्छा खासा विवाद पैदा किया था। 

जानिए, मस्क कैसे बढ़ते गए

एलन मस्क दक्षिण अफ्रीका में जन्मे एक अमेरिकी औद्योगिक इंजीनियर, उद्यमी हैं। इन्होंने एयरोस्पेस परिवहन सेवा कंपनी SpaceX की स्थापना की। वह एक इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के शुरुआती निवेशकों में से एक हैं, और अब फर्म के मुख्य कार्यकारी अधिकारी भी हैं। 

1971 में जन्मे एलन मस्क ने कंप्यूटर और वीडियो गेम में शुरुआती प्रतिभा दिखाई और 12 साल की उम्र में एक वीडियो गेम कोड बनाया जिससे उन्हें प्रसिद्धि के साथ-साथ धन भी मिला। उन्होंने उस समय अफ्रीका में रंगभेद का समर्थन करने से बचने के लिए और संयुक्त राज्य अमेरिका में अधिक आर्थिक अवसरों के कारण एक कनाडाई पासपोर्ट प्राप्त किया।

billionaire elon musk plans for geopolitics after becoming richest person on earth - Satya Hindi

1997 में स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय छोड़ने के बाद से मस्क ने कई सफल फर्म बनाई हैं। उन्होंने पहली कंपनी - ज़िप2 बनाई। ऑनलाइन समाचार पत्रों को मानचित्र और व्यावसायिक निर्देशिकाएँ देने वाली इस फर्म को 1999 में कॉम्पैक ने खरीद लिया था। फिर उन्होंने X.com बनाया, जिसका अंततः PayPal के साथ विलय हो गया। मस्क ने 2002 में SpaceX का गठन किया और तब से एयरोस्पेस फर्म ने वर्षों में कई मील के पत्थर तय किए हैं। 2004 में मस्क ने इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला में भारी निवेश किया, क्योंकि उनका मानना ​​था कि इलेक्ट्रिक वाहन मोबिलिटी का भविष्य है। कंपनी ने आखिरकार 2012 में 40 साल की उम्र में उन्हें अरबपति बना दिया। 

पिछले हफ्ते एलन मस्क ने अपना ही पिछला रिकॉर्ड तोड़कर इतिहास रच दिया और 400 बिलियन डॉलर से अधिक की कुल संपत्ति वाले पहले व्यक्ति बन गए। केवल छह दिनों में, उन्होंने लगभग 100 बिलियन ($86 बिलियन) और जोड़ लिए हैं और 500 बिलियन डॉलर के आंकड़े के करीब पहुंच रहे हैं। पिछले एक साल में, मस्क ने अपनी कुल संपत्ति में $257 बिलियन जोड़े हैं - जो कि दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति जेफ बेजोस की कुल संपत्ति से $7 बिलियन अधिक है।

तो सवाल वही है कि दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बनने के बाद क्या एलन मस्क की दुनिया की राजनीति में कोई बड़ी योजना है? यदि ऐसा है तो मस्क के लिए यह एक नयी बड़ी छलांग होगी। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

दुनिया से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें