संसद परिसर में गुरुवार को तब एक नाटकीय घटनाक्रम हुआ जब बीजेपी-कांग्रेस सांसदों के बीच झड़प हो गई। भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों के सांसद आंबेडकर पर अमित शाह की टिप्पणी को लेकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे। इसी दौरान धक्का-मुक्की का आरोप लगाया गया। बीजेपी ने जहाँ अपने सांसद के घायल होने का आरोप लगाया है वहीं कांग्रेस ने कहा है कि पार्टी के अध्यक्ष जब संसद में जाने का प्रयास कर रहे थे तो बीजेपी सांसदों ने उनके साथ धक्का-मुक्की की।
इंडिया गठबंधन और बीजपी सांसदों के बीच हुई हाथापाई के बाद राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने लोकसभा अध्यक्ष को एक पत्र लिखकर आरोप लगाया कि उन्हें सीढ़ियों पर धक्का दिया गया क्योंकि बीजेपी सांसदों ने उनके प्रवेश को रोकने का प्रयास किया।
आज सुबह कांग्रेस अध्यक्ष और राज्य सभा में नेता प्रतिपक्ष श्री @kharge के साथ संसद परिसर में मकर द्वार के बाहर धक्का-मुक्की की गई।
— Congress (@INCIndia) December 19, 2024
कांग्रेस अध्यक्ष श्री खरगे ने इस घटना पर जांच के लिए लोक सभा अध्यक्ष को पत्र लिखा है। https://t.co/WlfDCxvnLy
इससे पहले अमित शाह-आंबेडकर विवाद संसद में गुरुवार को भी चर्चा का केंद्र बना रहा। इस वजह से राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही को शुरू होने के कुछ ही मिनट बाद स्थगित करना पड़ा। विपक्षी सांसद आंबेडकर विवाद पर चर्चा की मांग कर रहे थे। इससे पहले इंडिया गठबंधन के सांसदों ने संसद भवन के बाहर अमित शाह पर आंबेडकर के अपमान का आरोप लगाया है और बैनर व तख्तियाँ लेकर प्रदर्शन किया। इसी तरह का प्रदर्शन बीजेपी ने भी कांग्रेस पर आंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाते हुए किया।
इंडिया ब्लॉक के सांसदों ने संसद परिसर में बीआर आंबेडकर के बैनर लेकर प्रदर्शन किया और शाह से माफी मांगने की मांग की। इस बीच राहुल गांधी और बीजेपी सांसद प्रताप चंद्र सारंगी का नया विवाद खड़ा हो गया है। इस बीच, दो घायल भाजपा सांसदों को आरएमएल अस्पताल ले जाया गया है
भाजपा सांसद प्रताप चंद्र सारंगी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने संसद में प्रवेश करते समय एक सांसद को धक्का दिया, जो सारंगी पर गिर गया और उन्हें चोट लग गई। सारंगी ने दावा किया कि वह सीढ़ियों के पास खड़े थे, तभी राहुल गांधी आए और एक अन्य सांसद को उन पर धक्का दे दिया। भाजपा सांसद को घायल होने के बाद व्हीलचेयर पर परिसर से बाहर ले जाया गया। बीजेपी ने वीडियो जारी कर आरोप लगाया है कि 'मोहब्बत की दुकान चलाने वाले राहुल गांधी का नफरती कारनामा!'
मोहब्बत की दुकान चलाने वाले राहुल गांधी का नफरती कारनामा!
— BJP (@BJP4India) December 19, 2024
भाजपा सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रताप चंद्र सारंगी संसद में गिर कर चोटिल हो गए।
उनका कहना है कि मैं सीढ़ियों के पास खड़ा था, राहुल गांधी आए और उन्होंने एक सांसद को धक्का दिया, जो मेरे ऊपर गिर गया, जिससे मैं भी… pic.twitter.com/BTC336HFMu
मैं संसद के अंदर जाने की कोशिश कर रहा था।
— Congress (@INCIndia) December 19, 2024
लेकिन BJP के सांसद मुझे रोकने की कोशिश कर रहे थे, धक्का दे रहे थे और धमका रहे थे।
ये संसद है और अंदर जाना हमारा अधिकार है।
: नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi pic.twitter.com/wfwAGAeruf
उन्होंने कहा, 'यह आपके कैमरे में हो सकता है। मैं संसद के प्रवेश द्वार से अंदर जाने की कोशिश कर रहा था, भाजपा सांसद मुझे रोकने, धक्का देने और धमकाने की कोशिश कर रहे थे। इसलिए यह हुआ... हां, ऐसा हुआ है (मल्लिकार्जुन खड़गे को धक्का दिया गया)। लेकिन धक्का-मुक्की से हम प्रभावित नहीं होते। लेकिन यह प्रवेश द्वार है और हमें अंदर जाने का अधिकार है। भाजपा सांसद हमें अंदर जाने से रोकने की कोशिश कर रहे थे... मुख्य मुद्दा यह है कि वे संविधान पर हमला कर रहे हैं और आंबेडकर जी की स्मृति का अपमान कर रहे हैं।'
बीजेपी-कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोपों के बीच कांग्रेस ने एक वीडियो जारी कर दावा किया है कि खड़गे, प्रियंका और अन्य विपक्षी सांसदों को बीजेपी सांसदों को रोका। इसने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, 'इस वीडियो में साफ दिख रहा है... बीजेपी सांसद हाथों में डंडे लगे प्लेकार्ड लेकर विपक्ष के सांसदों को सदन में जाने से रोक रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी, प्रियंका गांधी जी और अन्य महिला सांसदों के साथ बीजेपी के सांसद धक्का-मुक्की कर रहे हैं। ये सरासर गुंडई है। लोकतंत्र के मंदिर में बीजेपी की तानाशाही है। इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।'
इस वीडियो में साफ दिख रहा है..
— Congress (@INCIndia) December 19, 2024
BJP सांसद हाथों में डंडे लगे प्लेकार्ड लेकर विपक्ष के सांसदों को सदन में जाने से रोक रहे हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जी, प्रियंका गांधी जी और अन्य महिला सांसदों के साथ BJP के सांसद धक्का-मुक्की कर रहे हैं।
ये सरासर गुंडई है।… pic.twitter.com/e7azBtgJiq
विपक्षी सांसदों द्वारा आंबेडकर विवाद पर चर्चा की मांग उठाए जाने के बाद राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। कुछ इसी तरह के हालात लोकसभा में भी बने और इसको भी दो बजे तक स्थगित करना पड़ा।
आंबेडकर पर यह बयान देकर गृहमंत्री अमित शाह बुरे फँस गए हैं। कांग्रेस ने पहले माफी मांगने की मांग की, फिर उनका इस्तीफा मांगा और अब बर्खास्त किए जाने की मांग की है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को इसको लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दलित नेता पर भरोसा है तो उन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर देना चाहिए। उन्होंने कहा है कि अगर पीएम मोदी ने केंद्रीय गृह मंत्री को केंद्रीय मंत्रिमंडल से बर्खास्त नहीं किया तो लोग सड़कों पर उतर आएंगे।
अमित शाह ने बुधवार आरोप लगाया कि कांग्रेस के नेता तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, '...कांग्रेस आंबेडकर जी की विरोधी पार्टी है, कांग्रेस आरक्षण विरोधी और संविधान विरोधी पार्टी है। कांग्रेस ने सावरकर जी का भी अपमान किया, कांग्रेस ने आपातकाल लगाकर संविधान के सारे मूल्यों की धज्जियां उड़ा दीं, नारी सम्मान को भी वर्षों तक दरकिनार किया, न्यायपालिका का हमेशा अपमान किया, सेना के शहीदों का अपमान किया और भारत की भूमि तक को संविधान तोड़कर दूसरे देशों को देने की हिमाकत कांग्रेस के शासन में हुई।'
अपनी राय बतायें