loader

आंबेडकर विवाद पर संसद में ‘झड़प’, बीजेपी-कांग्रेस में आरोप-प्रत्यारोप

संसद परिसर में गुरुवार को तब एक नाटकीय घटनाक्रम हुआ जब बीजेपी-कांग्रेस सांसदों के बीच झड़प हो गई। भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों के सांसद आंबेडकर पर अमित शाह की टिप्पणी को लेकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे। इसी दौरान धक्का-मुक्की का आरोप लगाया गया। बीजेपी ने जहाँ अपने सांसद के घायल होने का आरोप लगाया है वहीं कांग्रेस ने कहा है कि पार्टी के अध्यक्ष जब संसद में जाने का प्रयास कर रहे थे तो बीजेपी सांसदों ने उनके साथ धक्का-मुक्की की।

इंडिया गठबंधन और बीजपी सांसदों के बीच हुई हाथापाई के बाद राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने लोकसभा अध्यक्ष को एक पत्र लिखकर आरोप लगाया कि उन्हें सीढ़ियों पर धक्का दिया गया क्योंकि बीजेपी सांसदों ने उनके प्रवेश को रोकने का प्रयास किया। 

इससे पहले अमित शाह-आंबेडकर विवाद संसद में गुरुवार को भी चर्चा का केंद्र बना रहा। इस वजह से राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही को शुरू होने के कुछ ही मिनट बाद स्थगित करना पड़ा। विपक्षी सांसद आंबेडकर विवाद पर चर्चा की मांग कर रहे थे। इससे पहले इंडिया गठबंधन के सांसदों ने संसद भवन के बाहर अमित शाह पर आंबेडकर के अपमान का आरोप लगाया है और बैनर व तख्तियाँ लेकर प्रदर्शन किया। इसी तरह का प्रदर्शन बीजेपी ने भी कांग्रेस पर आंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाते हुए किया।

इंडिया ब्लॉक के सांसदों ने संसद परिसर में बीआर आंबेडकर के बैनर लेकर प्रदर्शन किया और शाह से माफी मांगने की मांग की। इस बीच राहुल गांधी और बीजेपी सांसद प्रताप चंद्र सारंगी का नया विवाद खड़ा हो गया है। इस बीच, दो घायल भाजपा सांसदों को आरएमएल अस्पताल ले जाया गया है 

ताज़ा ख़बरें

भाजपा सांसद प्रताप चंद्र सारंगी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने संसद में प्रवेश करते समय एक सांसद को धक्का दिया, जो सारंगी पर गिर गया और उन्हें चोट लग गई। सारंगी ने दावा किया कि वह सीढ़ियों के पास खड़े थे, तभी राहुल गांधी आए और एक अन्य सांसद को उन पर धक्का दे दिया। भाजपा सांसद को घायल होने के बाद व्हीलचेयर पर परिसर से बाहर ले जाया गया। बीजेपी ने वीडियो जारी कर आरोप लगाया है कि 'मोहब्बत की दुकान चलाने वाले राहुल गांधी का नफरती कारनामा!'

इस बीच, राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा सांसदों ने ही उन्हें संसद के अंदर जाने से रोकने की कोशिश की और असली मुद्दे से ध्यान भटका रहे हैं। संसद के बाहर इस मुद्दे पर राहुल गांधी ने मीडियाकर्मियों को बयान दिया। इस बयान को कांग्रेस पार्टी ने भी एक्स पर जारी किया है।

उन्होंने कहा, 'यह आपके कैमरे में हो सकता है। मैं संसद के प्रवेश द्वार से अंदर जाने की कोशिश कर रहा था, भाजपा सांसद मुझे रोकने, धक्का देने और धमकाने की कोशिश कर रहे थे। इसलिए यह हुआ... हां, ऐसा हुआ है (मल्लिकार्जुन खड़गे को धक्का दिया गया)। लेकिन धक्का-मुक्की से हम प्रभावित नहीं होते। लेकिन यह प्रवेश द्वार है और हमें अंदर जाने का अधिकार है। भाजपा सांसद हमें अंदर जाने से रोकने की कोशिश कर रहे थे... मुख्य मुद्दा यह है कि वे संविधान पर हमला कर रहे हैं और आंबेडकर जी की स्मृति का अपमान कर रहे हैं।'

बीजेपी-कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोपों के बीच कांग्रेस ने एक वीडियो जारी कर दावा किया है कि खड़गे, प्रियंका और अन्य विपक्षी सांसदों को बीजेपी सांसदों को रोका। इसने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, 'इस वीडियो में साफ दिख रहा है... बीजेपी सांसद हाथों में डंडे लगे प्लेकार्ड लेकर विपक्ष के सांसदों को सदन में जाने से रोक रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी, प्रियंका गांधी जी और अन्य महिला सांसदों के साथ बीजेपी के सांसद धक्का-मुक्की कर रहे हैं। ये सरासर गुंडई है। लोकतंत्र के मंदिर में बीजेपी की तानाशाही है। इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।'

विपक्षी सांसदों द्वारा आंबेडकर विवाद पर चर्चा की मांग उठाए जाने के बाद राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। कुछ इसी तरह के हालात लोकसभा में भी बने और इसको भी दो बजे तक स्थगित करना पड़ा।

देश से और ख़बरें
बता दें कि डॉ. आंबेडकर पर अमित शाह के उस बयान पर बड़ा विवाद हुआ है जिसमें संविधान पर बहस के दौरान मंगलवार को अमित शाह ने कहा था, 'अभी एक फैशन हो गया है- आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर। इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता।' इसकी वीडियो क्लिप एक्स पर वायरल हुई।
आंबेडकर पर यह बयान देकर गृहमंत्री अमित शाह बुरे फँस गए हैं। कांग्रेस ने पहले माफी मांगने की मांग की, फिर उनका इस्तीफा मांगा और अब बर्खास्त किए जाने की मांग की है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को इसको लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दलित नेता पर भरोसा है तो उन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर देना चाहिए। उन्होंने कहा है कि अगर पीएम मोदी ने केंद्रीय गृह मंत्री को केंद्रीय मंत्रिमंडल से बर्खास्त नहीं किया तो लोग सड़कों पर उतर आएंगे।

अमित शाह ने बुधवार आरोप लगाया कि कांग्रेस के नेता तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, '...कांग्रेस आंबेडकर जी की विरोधी पार्टी है, कांग्रेस आरक्षण विरोधी और संविधान विरोधी पार्टी है। कांग्रेस ने सावरकर जी का भी अपमान किया, कांग्रेस ने आपातकाल लगाकर संविधान के सारे मूल्यों की धज्जियां उड़ा दीं, नारी सम्मान को भी वर्षों तक दरकिनार किया, न्यायपालिका का हमेशा अपमान किया, सेना के शहीदों का अपमान किया और भारत की भूमि तक को संविधान तोड़कर दूसरे देशों को देने की हिमाकत कांग्रेस के शासन में हुई।'

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें