संसद परिसर में गुरुवार को तब एक नाटकीय घटनाक्रम हुआ जब बीजेपी-कांग्रेस सांसदों के बीच झड़प हो गई। भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों के सांसद आंबेडकर पर अमित शाह की टिप्पणी को लेकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे। इसी दौरान धक्का-मुक्की का आरोप लगाया गया। बीजेपी ने जहाँ अपने सांसद के घायल होने का आरोप लगाया है वहीं कांग्रेस ने कहा है कि पार्टी के अध्यक्ष जब संसद में जाने का प्रयास कर रहे थे तो बीजेपी सांसदों ने उनके साथ धक्का-मुक्की की।
आंबेडकर विवाद पर संसद में ‘झड़प’, बीजेपी-कांग्रेस में आरोप-प्रत्यारोप
- देश
- |
- |
- 19 Dec, 2024
आंबेडकर पर अमित शाह के बयान के बाद से खड़ा हुआ बवाल बढ़ता ही जा रहा है। जानिए, संसद के बाहर और संसद के अंदर क्या हुआ और दोनों दल एक-दूसरे पर क्या आरोप लगा रहे हैं।

इंडिया गठबंधन और बीजपी सांसदों के बीच हुई हाथापाई के बाद राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने लोकसभा अध्यक्ष को एक पत्र लिखकर आरोप लगाया कि उन्हें सीढ़ियों पर धक्का दिया गया क्योंकि बीजेपी सांसदों ने उनके प्रवेश को रोकने का प्रयास किया।