बलूचिस्तान में सक्रिय अलगाववादी संगठन बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने एक सनसनीखेज दावा किया कि उसने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन से अगवा किए गए सभी 214 सैन्य बंधकों को मार डाला है। यह दावा बीएलए के प्रवक्ता जीयंद बलूच की ओर से जारी एक बयान में किया गया, जिसमें कहा गया कि पाकिस्तानी सेना ने उनकी 48 घंटे की अल्टीमेटम को नजरअंदाज कर दिया, जिसके परिणामस्वरूप यह कठोर कदम उठाया गया।