माइक्रोसॉफ्ट नियंत्रित कंपनी ओपनएआई ने दो दिनों पहले अपने सह संस्थापक ग्रेग ब्रॉकमैन और सीईओ सैम ऑल्टमैन को बर्खास्त कर दिया था। इस खबर से आर्टिफिशल इंटेलीजेंस की दुनिया में तहलका मच गया था क्योंकि इन दोनों ने ही चैटजीपीटी को विकसित किया है। इन दोनों की बर्खास्तगी के बाद ओपनएआई से कई सारे कर्मचारियों ने इनके समर्थन में इस्तीफे दे दिए। लेकिन सत्य नडेला इन सभी को माइक्रोसॉफ्ट में वापस ला रहे हैं और ये लोग अब माइक्रोसॉफ्ट की एक दूसरी टीम के साथ आर्टिफिशल इंटेलीजेंस पर ही काम करेंगे।