कनाडा स्टूडेंट वीजा पर अपने यहां आए 700 भारतीय छात्रों को देश से निकालने जा रहा है। इन छात्रों पर आरोप है कि ये फर्जी दस्तावेजों के जरिए कनाडा आए हैं। पंजाब राज्य के दो एजेंटों ने इन्हें फर्जी दस्तावेजों के जरिए कनाडा भेजवाया था। वहीं कनाडा गए छात्रों का कहना है कि उनकी कोई ग़लती नही है। इस फैसले से नाराज़ छात्र कनाडा स्थित भारतीय उच्चायोग के सामने धरने पर बैठे हैं।
फर्जी दस्तावेजों पर गए 700 भारतीय छात्रों को वापस भेज रहा है कनाडा
- दुनिया
- |
- |
- 29 Mar, 2025
कनाडा स्टूडेंट वीजा पर अपने यहां आए 700 भारतीय छात्रों को देश से निकालने जा रहा है।

इन छात्रों के समर्थन में पंजाब सरकार ने केंद्र सरकार को पत्र लिखा है। पत्र में छात्रों के वीजा की समस्या का समाधान करने और उन्हें वर्क परमिट दिए जाने की अपील की है। छात्रों के देश निकाला के लिए लिए कनाडा की बार्डर सर्विस एजेंसी ने पत्र भी जारी कर दिया है। एजेंसी के मुताबिक इन छात्रों के पास नकली नामांकन पत्र हैं जिसके जरिए इन्होंने कई यूनिवर्सिटी में नामांकन भी ले लिया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कनाडा सरकार ने इन छात्रों को वापस भारत भेजने का फैसला किया है। ऐसे में ये छात्र अब विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।