अमेरिका में गिरफ़्तार किए गए 129 भारतीय छात्रों की मदद के लिए भारतीय दूतावास ने दो हॉटलाइन नंबर जारी कर दिए हैं। ये नंबर 202-322-1190 और 202-340-2590 हैं। दूतावास ने छात्रों की मदद के लिए नोडल ऑफ़िसर की भी तैनाती कर दी है। अमेरिकी अधिकारियों ने गुरुवार को ग्रेटर डेट्रॉइट इलाक़े में फ़र्मिंगटन यूनिवर्सिटी से 130 छात्रों को गिरफ़्तार किया था। छात्रों को ‘पे एंड स्टे’ घोटाले में गिरफ़्तार किया गया है।