बंगाल में ईश्वरचंद्र विद्यासागर की प्रतिमा को भी कोई तोड़ सकता है, यह कल तक अकल्पनीय था लेकिन कल बीजेपी के समर्थकों ने यह करके दिखा दिया कि बंगाल अब वाक़ई बदल रहा है। तृणमूल समर्थकों द्वारा अमित शाह के रोड शो को काले झंडे दिखाने और ‘चौकीदार चोर है’ के नारे लगाने से नाराज़ सैकड़ों बीजेपी समर्थकों ने विद्यासागर के नाम से बने एक कॉलेज में घुसकर न केवल भारी तोड़फोड़ की, बल्कि वहाँ लगी विद्यासागर की प्रतिमा को भी तोड़ दिया। स्पष्ट है, बीजेपी के ये समर्थक नहीं जानते कि विद्यासागर कौन थे और बंगाल के नवजागरण में उनकी क्या भूमिका थी।