loader

बाबुल सुप्रियो ने टीएमसी, मुकुल रॉय को ट्विटर पर किया फ़ॉलो, अटकलें तेज़

पश्चिम बंगाल बीजेपी में चल रही भगदड़ के तेज़ होने की आशंका के बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो के टीएमसी और मुकुल रॉय को ट्विटर पर फ़ॉलो करने से तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। बाबुल का बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष के साथ भी टकराव चल रहा है। बाबुल को हाल ही में हुए कैबिनेट विस्तार में मंत्रिमंडल से हटा दिया गया था। हालांकि बाबुल ने कहा है कि बहुत सारी अफ़वाहें चल रही हैं और इनके आधार पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है।  

पश्चिम बंगाल में हुए चुनाव में मिली हार के बाद बीजेपी के कई बड़े नेताओं ने टीएमसी का दामन थामा है और आगे भी कई नेताओं के ऐसा करने की बात कही जा रही है। लेकिन बाबुल के टीएमसी और मुकुल रॉय को ट्विटर पर फ़ॉलो करने के कारण बीजेपी नेतृत्व को डर है कि कहीं बाबुल भी ऐसा कोई क़दम न उठा लें। 

बाबुल ने हाल ही में एक टीवी इंटरव्यू में कहा कि उन्हें राजनीति से नफ़रत होने लगी है। बाबुल को मंत्रिमंडल से हटाए जाने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी टिप्पणी की थी। 

ताज़ा ख़बरें
केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार वाले दिन बाबुल सुप्रियो ने ट्वीट कर कहा था कि उनसे इस्तीफ़ा देने के लिए कहा गया है। हालांकि बाद में उन्होंने इसे सुधारते हुए लिखा था कि उन्होंने मंत्रिमंडल से इस्तीफ़ा दे दिया है। इस पर दिलीप घोष ने कहा था कि सिर्फ़ एक शख़्स ने इस तरह खुलेआम नाराज़गी जाहिर की है जबकि मंत्रिमंडल से हटाए गए बाक़ी लोगों ने ऐसा नहीं किया। घोष ने चेतावनी देते हुए कहा था कि किसी को भी अपनी बात पार्टी फ़ोरम पर रखनी चाहिए। 
Babul Supriyo following TMC and Mukul Roy - Satya Hindi

नड्डा से मिले दिलीप घोष 

इस बीच, दिलीप घोष ने दिल्ली आकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाक़ात की है और उनसे बंगाल में चल रहे राजनीतिक हालात के बारे में चर्चा की है। 

एचटी के मुताबिक़, इस दौरान घोष ने बाबुल सुप्रियो और पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष सौमित्र ख़ान के द्वारा हाल में की गई सोशल मीडिया पोस्ट्स को लेकर नाराज़गी जाहिर की है। नड्डा से मुलाक़ात के बाद घोष ने पत्रकारों से कहा कि बीजेपी की अनुशासन समिति इस मामले को देखेगी। 

सौमित्र का शुभेंदु पर हमला 

सौमित्र ख़ान ने भी कुछ दिन पहले बीजेपी के विधायक दल के नेता शुभेंदु अधिकारी पर हमला बोला था और कहा था कि वह सिर्फ़ ख़ुद को प्रोजेक्ट करने का काम कर रहे हैं। ख़ान ने पूछा था कि क्या बाक़ी लोगों ने बीजेपी को बढ़ाने में योगदान नहीं दिया है। 

पश्चिम बंगाल से और ख़बरें

पिछले साल दिसंबर में बीजेपी में शामिल हुए शुभेंदु को पार्टी आलाकमान की ओर से ज़्यादा तवज्जो दिए जाने के कारण पार्टी के पुराने नेताओं में नाराज़गी होने की बात कही जा रही है।

बीजेपी में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जैसे आला ओहदे पर रहे मुकुल राय के लौटने के बाद अब चुनाव से ठीक पहले पाला बदलने वाले कई नेता टीएमसी में वापसी चाहते हैं लेकिन ममता बनर्जी ने साफ कह दिया है कि जिसने पार्टी से गद्दारी की है, उसे वापस नहीं लिया जाएगा।

पश्चिम बंगाल में बीजेपी और टीएमसी के बीच जबरदस्त चुनावी घमासान हुआ था और 200 सीट जीतने का दावा करने वाली बीजेपी 80 का आंकड़ा भी नहीं छू सकी थी जबकि ममता बनर्जी की क़यादत में टीएमसी को बड़ी जीत हासिल हुई थी। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

पश्चिम बंगाल से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें