राजस्थान चुनाव के लिये प्रचार ख़त्म हो गया । गहलोत और मोदी ने एक दूसरे पर जमकर निशाना साधा । रेवड़ियों की बौछार लेकिन जीतेगा कौन? बीजेपी या कांग्रेस? मोदी या गहलोत ? देश के सबसे बड़े चुनावी विशेषज्ञों का क्या है फ़ाइनल आकलन?
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।