12 दिन हो गये महाराष्ट्र में कोई सरकार नहीं है । चुनाव हो गये लेकिन नया मुख्यमंत्री कौन होगा किसी को नहीं पता । शिंदे नहीं चाहते फडनवीस बने मुख्यमंत्री ? या फिर बीजेपी में ही कोई हिचक फडनवीस के नाम पर ? क्या दिल्ली चाहता है मुंबई में भी कोई Light weight CM ? आशुतोष के साथ चर्चा में रोहित चंदावरकर, विवेक देशपांडे और अफ़रीदा अली ।
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।