डोनाल्ड ट्रंप ने सारी अटकलों को खारिज करते हुये भारी जीत दर्ज की है। सीनेट में भी उन्हें बहुमत मिला है । क्या ट्रंप की जीत दुनिया के लिये बुरी खबर है ? क्या वो लोकतंत्र ख़त्म कर देंगे और क्या वो भारत पर बाज़ार खोलने के लिये दबाव डालेंगे ? आशुतोष के साथ चर्चा में शिकागो से मयंक छाया, वाशिंगटन से रजी रजीउद्दीन, न्यूयार्क से रुचिरा गुप्ता, उप्सला स्वीडेन से प्रो अशोक स्वाइन और लंदन से शिवकांत ।
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।