यूपी का चुनाव । क्या है संकेत ? लोकतंत्र की जीत या संविधान को ख़तरा ? क्या है अल्पसंख्यक तबके के लिये संकेत ? वाजपेयी और मोदी में क्या है फ़र्क़ ? योगी के दुबारा चुने जाने का अर्थ ? आशुतोष ने अमेरिका में ब्राउन विश्वविद्यालय के मशहूर प्रो आशुतोष वार्ष्णेय से यूपी चुनाव के नतीजों पर बात की !
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।