समान नागरिक संहिता के प्रस्ताव पर जनता की राय आमंत्रित करने के लिए अपने अभियान को नए सिरे से शुरू करने की विधि आयोग की घोषणा काफी समयोचित प्रतीत होती है। कई राज्यों में चुनाव होने हैं और 2024 में सभी चुनावों के बाद, यह सत्तारूढ़ पार्टी को हिंदू वोटों का और अधिक ध्रुवीकरण करने के लिए वांछित ईंधन देने के लिए बाध्य है।
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।