कांग्रेस के पतन का सबसे बडा कारण रहा राममंदिर आंदोलन । पार्टी कभी तय नहीं कर पाई कि क्या ले स्टैंड । बाबरी मसजिद ढहने से मुस्लिम छिटका और राममंदिर पर साफ़ बात नहीं करने से हिंदू नाराज । अब फिर वो दुविधा में है । राममंदिर उद्घाटन पर अयोध्या जाये या न जाये ? क्यों जाने पर न जाने, दोनों ही स्थिति में कांग्रेस का हार निश्चित है?
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।