दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिये मतदान पूरा । 65% से ज़्यादा वोट पडे । क्या है Exit Polls के नतीजे ? केजरीवाल बनायेंगे सरकार या बीजेपी ? किसको मिलेगी कितनी सीटें ? क्या बहुमत का आँकड़ा छू पायेगी बीजेपी ? कैसा रहेगा कांग्रेस का प्रदर्शन ? आशुतोष के साथ चर्चा कार्तिकेय बत्रा, मदन मोहन झा, प्रिया सहगल, प्रो चंद्रचूड़ सिंह, और शीतल पी सिंह ।
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।