महाराष्ट्र में जोड़तोड़ के बनी है सरकार । ये सरकार अलोकप्रिय हो रही है । शिवसेना वाली अघाडी गठबंधन क्या बीजेपी गठबंधन को हटा सकते हैं ? महाराष्ट्र के मशहूर मराठी अख़बार सकाल ने एक सर्वे कराया है ? सर्वे के नतीजों पर आशुतोष के साथ चर्चा में अशोक वानखेड़े, विवेक देशपांडे, रवि किरण देशपांडे और विचित्रमणि राठौर ।
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।