शिवसेना के प्रखर नेता संजय राउत 100 दिन तक जेल में रहे । अदालत ने उनकी गिरफ़्तारी को ग़ैरक़ानूनी करार दिया । उनको अंडा सेल में रखा गया । आशुतोष से ख़ास बातचीत में संजय राउत ने कहा कि उनको सबक़ सिखाने के लिये उन्हें जेल में डाला गया । जेल में कैसे बीते संजय राउत के दिन
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।