राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा है बीजेपी का ट्रंप कार्ड ? क्या राम भरोसे मोदी बनेंगे तीसरी बार प्रधानमंत्री ? क्या विपक्ष के पास है मोदी के इस दांव का कोई जवाब ? आशुतोष के साथ चर्चा में विजय ग्रोवर, राकेश सिन्हा, मोनिदीपा बनर्जी, अजय आशिर्वाद, सबा नकवी और करन वर्मा ।
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।