राजस्थान में कांग्रेस बड़े संकट में है । पाइलट के नई पार्टी बनाने की अटकलें हैं । गहलोत उनको बर्दास्त करने को तैयार नहीं । कांग्रेस आलाकमान को संधि फ़ार्मूले की तलाश ! लेकिन बीजेपी में भी संकट । वसुंधरा नारा�� । सीएम का चेहरा बनाने की शर्त ! नहीं तो बीजेपी की नय्या डूबी ? आशुतोष के साथ चर्चा में विजय विद्रोही, अनिल शर्मा, ओम सैनी और सुशील असोपा ।
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।