राहुल ने आखिर फ़ैसला कर लिया । वो रायबरेली से सासंद बने रहेंगे और वायनाड की सीट प्रियंका गांधी के लिये छोड़ दी है। क्या है यूपी के लिये राहुल की बडी योजना ? क्या वो अखिलेश के साथ मिलकर बीजेपी को बड़ी शिकस्त देने की तैयारी में है विधानसभा के चुनाव मे ? आशुतोष के साथ चर्चा में राहुल देव, सुगाता श्रीवासराजु, माधवन और शीतल पी सिंह
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।