राष्ट्रपति का चुनाव पूरा । औपचारिक रूप से नतीजे 21 जुलाई को । लेकिन बीजेपी उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू का जीतना तय । सवाल क्यों विपक्ष नहीॉ समझ पा रहा बीजेपी की रणनीति ? क्यों नहीं दे पा रहा टक्कर ? आशुतोष के साथ चर्चा में सिद्धार्थ कलहंस, प्रकाश पोहरे, कार्तिक बत्रा, प्रिया सहगल और लक्ष्मण यादव ।
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।