सांसदों के साथ बैठक में मोदी ने कहा कि चुनाव जीतने के लिये सिर्फ राम मंदिर पर भरोसा नहीं करे । क्यों उन्होंने कहा कि बीजेपी के सांसद लोगों को बताये कि सरकार ग़रीबी से लड़ रही है और सरकार ने जो कल्याणकारी काम किये है उसकी जानकारी लोगों को दे ? तो क्या मोदी को लगने लगा है कि हिंदू वोटर खिसका रहा है ? आशुतोष के साथ चर्चा में शरद गुप्ता, हरि कुमार, शिवकांत और काशी यादव ।
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।