G 20 कामयाब लेकिन देश में समस्याओं का पहाड़ । महंगाई और बेरोज़गारी ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है ? क्या हुआ उनका वादा कि बहुत हुई महंगाई की मार ? क्यों उनका कार्यकाल मनमोहन सिंह की आर्थिक प्रगति का मुकाबला नहीं कर पाया । क्यों वो आर्थिक मोर्चे पर असफल साबित हो रहे हैं ? आशुतोष बता रहे है ।
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।