PM मोदी विपक्ष के प्रति इतने कटु क्यों होते जा रहे?
- वीडियो
- |
- |
- 25 Jul, 2023
प्रधानमंत्री मोदी विपक्ष के प्रति इतने कटु क्यों होते जा रहे हैं? क्या विपक्षी दलों के INDIA ने उन्हें विक्षिप्त कर दिया है? क्या हार का डर उन पर इस कदर हावी हो गया है कि वे INDIA को इंडियन मुजाहिदीन और ईस्ट इंडिया कंपनी से जोड़ रहे हैं? या फिर वे एक रणनीति के तहत 2024 के चुनाव को कटुतापूर्ण बनाना चाहते हैं?