आशुतोष ने कांग्रेस नेता पवन खेड़ा से बात की । पवन खेड़ा का दावा है कि बीजेपी के कई बड़े नेता मोदी और शाह के रवैये से नाराज़ है और वो कांग्रेस समेत दूसरी पार्टियों के संपर्क में हैं और चुनाव के पहले पार्टी छोड़ेंगे । खेड़ा का दावा है कि बहुत जल्दी ही इंडिया गठबंधन में सीट बँटवारे का मसला सुलझ जायेगा और बीजेपी को बड़ी दिक़्क़त होगी ।
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।