अडानी की मुसीबत बढ़ सकती है । कोर्ट में सामने आया एक गवाह । दावा कि उसके पास है सबूत । कोर्ट में नये हलफ़नामे दायर कर सेबी पर गंभीर आरोप भी लगाये गये हैं। किस करवट बैठेगा ये मामला - आशुतोष ने जाना बिज़नेस पत्रकार राजीव रंजन सिंह से
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।