आप को पिछली बार MCD चुनाव में ज़बर्दस्त हार का सामना करना पड़ा था । लोकसभा में सूपड़ा साफ़ हो गया । विधानसभा में जीत ज़रूर मिली । लेकिन क्या इस बार वो MCD जीत पायेंगे ? क्या है केजरीवाल की लोकप्रियता का हाल ? लोकनीति और CSDS का सर्वे का क्या है नतीजा ? आशुतोष ने जाना लोकनीति के संदीप शास्त्री से
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।