महाराष्ट्र में बीजेपी गठबंधन की लोकसभा चुनाव में करारी हार । अब आपस में सिर फुटव्वल । एक दूसरे पर दोषारोपण । क्या विधानसभा चुनाव तक बचा रह पायेगा बीजेपी गठबंधन । बिखर तो नहीं जायेगा ? अजित पवार की पार्टी बचेगी ? या शरद पवार से जा मिलेंगे विधायक नेता ? फडनवीस का क्या होगा ? आशुतोष ने जाना संदीप सोनवलकर से महायुद्ध का हाल !
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।