नागालैंड, मणिपुर और मेघालय के चुनाव नतीजे बताते हैं कि कांग्रेस या क्षेत्रीय दलों ने एक बार फिर एनडीए के मुकाबले प्रभावी नियंत्रण हासिल कर लिया है। पूर्वोत्तर (नॉर्थ ईस्ट) में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में एनडीए की हार हैरान कर देने वाली है। नतीजों के बाद इन राज्यों के भाजपा प्रभारी और असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने एक्स पर इसका अलग ही कारण पेश कर दिया। सरमा ने लिखा कि “एक विशेष धर्म के नेताओं जो आमतौर पर राजनीति में नहीं आते हैं ने एनडीए से लड़ने का फैसला किया। हम राजनीतिक विरोधियों से लड़ सकते हैं लेकिन धार्मिक नेताओं से नहीं।”