महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में योगी के बटेंगे नारे ने बीजेपी और महायूति को ही बाँट दिया । अजित के बयान पर बरसे फडनवीस । लगाई फटकार । लेकिन पंकजा और अशोक चव्हाण ने भी बटेंगे नारे को ग़लत बताया । क्या बीजेपी से पैर में कुल्हाड़ी मार ली है ? आशुतोष के साथ चर्चा नीरजा चौधरी, संदीप सोनवलकर और सुधीर सूर्यवंशी ।
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।