यूपी के कुशीनगर में बाबर की हत्या । पत्नी का आरोप - बाबर को मारा क्योंकि वो बीजेपी का समर्थक था । सचाई क्या है ? क्या नफ़रत इतनी बढ़ गई है कि बीजेपी का समर्थक होने भर से जान ले ली जाये ? आशुतोष के साथ चर्चा में अनुपम मिश्रा, मनोज सिंह, शकील शम्सी और सिद्धार्थ कलहंस ।
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।