नीतीश की महत्वाकांक्षा इंडिया गठबंधन को ले न डूबे । जेडीयू के के सी त्यागी ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला । कांग्रेस जल्दी नहीं कर रही है और समय निकलता जा रहा है । कनवीनर पर बोले खडगे का बयान ठीक नहीं है । क्यों जेडीयू ने किया हमला ? क्या इससे इंडिया की छवि खराब नहीं हो रही है ? ऐसे तो टूट जायेगी
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।